चंडीगढ़: कोशिश कितनी ही छोटी क्यों ना हो लेकिन उसके पीछे भावना बड़ी हो तो उसको भी सराहना मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में रविवार को चंडीगढ़ के एक छोले भटूरे वाले (Chandigarh Street Food) का जिक्र किया. ये शख्स वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री में छोले भटूरे (Free Chole Bhature Who Got Vaccinated) खिलाता है.


स्ट्रीट वेंडर ने शुरू की ये अनोखी स्कीम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस शख्स का नाम संजय राणा है. पिछले कई साल से संजय राणा पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में छोले भटूरे बेच रहे हैं. उन्होंने एक स्कीम निकाली कि जो भी वैक्सीन लगवाने के बाद उसी दिन उनको मैसेज दिखाएगा, वे उसे फ्री में छोले भटूरे खिलाएंगे.


ये भी पढ़ें- IAS अधिकारी के 10वीं में थे सिर्फ 44 फीसदी मार्क्स? पोस्ट वायरल होने पर कही ये बात


वैक्सीनेशन के लिए स्ट्रीट वेंडर कर रहा जागरूक


जान लें कि संजय राणा ने फ्री में छोले भटूरे की यह स्कीम उस वक्त शुरू की थी, जब लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे. संजय राणा रोजाना 30-40 लोगों को अपनी स्कीम के तहत छोले भटूरे खिलाते हैं और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं.


VIDEO



स्ट्रीट वेंडर को किसने दिया ये आइडिया


संजय राणा ने बताया कि उनको वैक्सीन लगवाने वालों को फ्री में छोले भटूरे खिलाने का आइडिया उनके 11 साल के भतीजे अक्षत ने दिया था. अक्षत का आइडिया इतना हिट हुआ कि प्रधानमंत्री ने भी उनकी इस पहल की तारीफ की. मन की बात में प्रधानमंत्री के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद संजय राणा बहुत खुश हैं. उनके घर में दिवाली जैसा माहौल है.


ये भी पढ़ें- युवक ने रिकॉर्ड किया अपनी आत्महत्या का वीडियो! फिर जो हुआ सपने में भी नहीं सोचा होगा


पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में संजय राणा एक साइकिल पर छोले भटूरे बेचते हैं. वो वैक्सीन लगवाने वालों को फ्री में छोले भटूरे खिलाते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए उनका ये कदम सराहनीय है.


LIVE TV