पीएम मोदी का तीसरा US दौरा, हर बार अलग-अलग राष्ट्रपतियों ने किया स्वागत; ऐसा करने वाले तीसरे PM
PM Modi अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान जहां भी जा रहे उनका शानदार स्वागत किया जा रहा है. वह बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. वह अपने कार्यकाल के दौरान तीसरी बार अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम मोदी की ये राजकीय यात्रा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर वह अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान जहां भी जा रहे उनका शानदार स्वागत किया जा रहा है. वह बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी का ये तीसरा अमेरिका दौरा है और हर बार अलग-अलग राष्ट्रपतियों ने उनका स्वागत किया है. बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में अमेरिका गए थे. तब राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनका स्वागत किया था. इसके बाद 21 सितंबर 2019 को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे. तब तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका स्वागत किया था.
इन प्रधानमंत्रियों का भी तीन-तीन अलग राष्टपति ने किया स्वागत
भारत के 75 साल के इतिहास में 34 बार प्रधानमंत्री अमेरिका का दौरा कर चुके हैं, जिसमें पीएम मोदी सहित 9 प्रधानमंत्रियों का नाम शामिल है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने साल 1949 में अमेरिका का दौरा किया था. उस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने उनका स्वागत किया था.
इसके सात साल बाद एक बार फिर पंडित नेहरू अमेरिका पहुंचे. उस वक्त राष्ट्रपति डी आइजनहावर ने उनका स्वागत किया. तीसरी बार वह साल 1961 में पांच दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे. उस वक्त राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी थे. तब दोनों देशों के बीच शिखर बैठक हुई थी.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी तीन अलग-अलग राष्ट्रपतियों ने स्वागत किया. इंदिरा गांधी साल 1966 में जब अमेरिका गईं तो राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन थे. इसके बाद 1971 में इंदिरा गांधी अमेरिका पहुंचीं तो रिचर्ड निक्सन राष्ट्रपति थे. तीसरी बार 1982 में इंदिरा गांधी अमेरिका गईं तो राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन ने उनका स्वागत किया.