PM मोदी थोड़ी देर में करेंगे मन की बात, अनलॉक-4 की गाइडलाइंस पर कर सकते हैं बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे रेडियो पर `मन की बात` कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने प्रमुख विचार साझा करेंगे. मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 68वीं कड़ी होगी. जिसे आकाशवाणी (All India Radio) और दूरदर्शन (DD) के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था.
पीएम ने मांगा था मार्गदर्शन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए अपील की थी. उन्होने जानकारी देते हुए लिखा था कि जो भी 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो वे विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं. पने ट्वीट में पीएम ने ये भी लिखा था उन्हे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि किस तरह सामूहिक प्रयास से देश में प्रेरणादायक बदलाव हुए और आगे भी कैसे सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- इन 5 कपल्स का रहा है खेल के मैदान में जलवा
फोन पर सुने 'मन की बात'
इसके लिए 1922 भी डायल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको एक कॉल आएगा जिसमें आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं और अपनी क्षेत्रीय भाषा में 'मन की बात' कार्यक्रम सुन सकते हैं.
ये भी देखें-