दिल्ली में 2 नवंबर से सीबीआई का भ्रष्टाचार रोधी सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) 2 नवंबर को सीबीआई (CBI) की ओर से दिल्ली में `विजिलेंस और एंटी करप्शन` आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्टीय सम्मेलन (Anti-Corruption Conference) का उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) 2 नवंबर को सीबीआई (CBI) की ओर से दिल्ली में 'विजिलेंस और एंटी करप्शन' आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्टीय सम्मेलन (Anti-Corruption Conference) का उद्घाटन करेंगे. वर्चुअल होने वाले इस सम्मेलन की थीम सतर्क भारत, समृद्ध भारत रखी गई है.
बता दें कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए देश में हर साल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ‘Vigilance Awareness Week’ मनाया जाता है. इस सप्ताह की समाप्ति पर ही सीबीआई का विजिलेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक इस तीन दिवसीय सम्मेलन में लोगों में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर खास फोकस रहेगा. इस सम्मेलन में विदेशों में जांच करने के दौरान आने वाली चुनौतियों, भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रिवेंटिव विजिलेंस सिस्टम बनाने, वित्तीय और बैंक फ्रॉड के मामलों की कुशलतापूर्वक जांच करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: गहमागहमी के बीच LJP प्रमुख चिराग पासवान ने चल दी ये नई चाल
यह सम्मेलन कानून बनाने वाले नेताओं और उन कानूनों का पालन करवाने वाले अफसरों को एक मंच पर आकर समस्याओं को डिस्कस करने का मंच प्रदान करता है. इससे सरकार को प्रशासनिक तंत्र में भ्रष्टाचार को खत्म करने में भी मदद मिलती है. इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख, विजिलेंस विभागों के हेड, सीवीओ, सीबीआई अधिकारी और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भाग लेंगे. सम्मेलन के पहले दिन सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी भी सम्मेलन में शामिल होंगे.
LIVE TV