नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक कविता के जरिये नए साल का स्‍वागत किया है. 2021 के आगाज के मौके पर उन्‍होंने एक प्रेरक कविता (Poem) लिखी है, जिसे MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है. इस कविता का शीर्षक है-'अभी तो सूरज उगा है'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कविता को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया गया है. वीडियो के कैप्‍शन में लिखा गया है, 'आइए, नए साल के पहले दिन की शुरुआत हमारे प्रिय पीएम @narendramodi द्वारा लिखित प्रेरक कविता 'अभी तो सूरज उगा है' के साथ करें.' 


किसानों को भी दिया ट्रिब्‍यूट 
कविता के साथ साझा किए गए वीडियो में फ्रंटलाइन वर्कर्स डॉक्टरों, सैनिकों, पुलिस और यहां तक कि किसानों को भी ट्रिब्‍यूट दिया गया है. पीएम मोदी की यह कविता महामारी के कारण पैदा हुए संकट और उसके कारण लोगों को हुई कठिनाई को बताती है.



ये भी पढ़ें: GST Collection: दिसंबर में GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जमकर आया टैक्स


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिये नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'आपको 2021 की शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लाए. साथ ही आशा और कल्याण लाए.'



हाल ही में, पीएम मोदी ने एम्स राजकोट की आधारशिला रखी थी और कोरोना वारियर्स को याद किया था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि 2021 का मंत्र 'दवाई भी, कड़ाई भी' होगा. उन्होंने लोगों से टीकाकरण के बाद भी सभी सावधानियों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया था.