'मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़े ही हूं...', पीएम नरेंद्र मोदी के पहले पॉडकास्ट की 5 बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow12595579

'मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़े ही हूं...', पीएम नरेंद्र मोदी के पहले पॉडकास्ट की 5 बड़ी बातें

Nikhil Kamath Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी 'पॉडकास्ट' में हिस्सा लिया है. उन्होंने मशहूर कारोबारी निखिल कामथ से 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत की.

'मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़े ही हूं...', पीएम नरेंद्र मोदी के पहले पॉडकास्ट की 5 बड़ी बातें

PM Modi Nikhil Kamath Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी पॉडकास्ट पर आए हैं. उन्होंने 'जेरोधा' के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ उनके यूट्यूब चैनल People by WTF पर बात की. दो घंटे से भी लंबे चले इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने एक भाषण को याद करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने कुछ प्रमुख बातें कही थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखूंगा. मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा. मनुष्य हूं, गलती हो सकती है. बुरे इरादे से गलत नहीं करूंगा. मैंने इन्हें जीवन का मंत्र बनाया. गलतियां होती हैं... मैं भी मनुष्य हूं, देवता थोड़े ही हूं. मनुष्य हूं तो गलती हो सकती है...पर बदइरादे से गलत नहीं करूंगा.' PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पॉडकास्ट को शेयर करते हुए इसे 'एक सुखद बातचीत' बताया. पढ़ें, PM मोदी के पहले पॉडकास्ट की 5 बड़ी बातें.

  1. निखिल कामथ ने बातचीत की शुरुआत में अपनी घबराहट जाहिर की और कहा, 'मैं आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे नर्वस फील हो रहा है. यह मेरे लिए कठिन बातचीत है.' इस पर प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता यह आपके ऑडियंस के साथ कैसा जाएगा.'
  2. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बचपन के किस्से साझा किए. उन्होंने बताया, 'मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों के कपड़े धोता था. इसी वजह से मुझे तालाब जाने की अनुमति मिलती थी.' उन्होंने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद पुराने दोस्तों और शिक्षकों को बुलाने का एक वाकया भी सुनाया. मोदी ने कहा, 'जब मैं मुख्यमंत्री बना, मैंने अपने पुराने दोस्तों को सीएम हाउस बुलाया. मैंने सभी को बुलाया, लेकिन उस दिन मुझे खुशी नहीं हुई, क्योंकि मैं उनमें अपने दोस्त ढूंढ रहा था, जबकि वे मुझे सीएम के रूप में देख रहे थे.'
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी 2002 का दिन याद किया, जब वे पहली बार विधायक बने थे. मात्र तीन दिन बाद गोधरा में ट्रेन जलाने की घटना हुई. उन्होंने बताया, 'मैंने ग्राउंड जीरो पर जाने का फैसला किया, लेकिन अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की अनुपलब्धता का हवाला दिया. जब हेलीकॉप्टर मिला तो उन्होंने कहा कि यह वीआईपी के लिए नहीं है. मैंने कहा, मैं वीआईपी नहीं हूं, मैं एक आम आदमी हूं.' उन्होंने ओएनजीसी का सिंगल-इंजन हेलीकॉप्टर लिया और गोधरा पहुंचे. वहां की दर्दनाक स्थिति को देखकर उन्होंने अपने भावनाओं को काबू में रखा.  
  4. प्रधानमंत्री ने अपने जीवन के तीन प्रमुख मंत्र साझा किए:  1. मैं अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. 2. मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा. 3. मैं इंसान हूं, मुझसे गलतियां हो सकती हैं, लेकिन गलत इरादे से नहीं करूंगा. उन्होंने कहा, 'गलतियां होना स्वाभाविक है, क्योंकि मैं इंसान हूं, भगवान नहीं. लेकिन मैं जानबूझकर गलत नहीं करूंगा.'
  5. प्रधानमंत्री ने 2014 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई एक दिलचस्प बातचीत का जिक्र किया. जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तो शी जिनपिंग ने भारत आने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, 'मैं गुजरात और आपके गांव वडनगर आना चाहता हूं.' इसके पीछे कारण बताते हुए शी जिनपिंग ने कहा कि चीनी दार्शनिक ह्वेनसांग ने वडनगर में सबसे लंबे समय तक निवास किया और जब वे चीन लौटे, तो वे शी जिनपिंग के गांव में रहे थे. विस्तार से पढ़ें पूरा किस्सा

देखें, निखिल कामथ के साथ PM नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट

ना पत्रकार, ना फिल्मी स्टार... पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाला यह नया चेहरा कौन है?

प्रधानमंत्री ने राजनीति में मिशन-ड्रिवन दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आने वाले लोगों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर उठना चाहिए. उन्होंने कहा, 'राजनीति में अच्छे लोग आते रहने चाहिए. वे मिशन लेकर आएं, एंबीशन लेकर नहीं. मिशन लेकर निकले हैं तो कहीं ना कहीं स्थान मिलता जाएगा. एंबीशन से ऊपर होना चाहिए मिशन. फिर आपके अंदर क्षमता होगी.' प्रधानमंत्री ने सवालिया अंदाज में कहा कि आज के युग में नेता की जो परिभाषा आप देखते हैं, उसमें महात्मा गांधी कहां फिट होते हैं?

प्रधानमंत्री नियमित रूप से 'मन की बात' और टीवी इंटरव्यू में नजर आते हैं, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news