Nikhil Kamath Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी 'पॉडकास्ट' में हिस्सा लिया है. उन्होंने मशहूर कारोबारी निखिल कामथ से 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत की.
Trending Photos
PM Modi Nikhil Kamath Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी पॉडकास्ट पर आए हैं. उन्होंने 'जेरोधा' के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ उनके यूट्यूब चैनल People by WTF पर बात की. दो घंटे से भी लंबे चले इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने एक भाषण को याद करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने कुछ प्रमुख बातें कही थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखूंगा. मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा. मनुष्य हूं, गलती हो सकती है. बुरे इरादे से गलत नहीं करूंगा. मैंने इन्हें जीवन का मंत्र बनाया. गलतियां होती हैं... मैं भी मनुष्य हूं, देवता थोड़े ही हूं. मनुष्य हूं तो गलती हो सकती है...पर बदइरादे से गलत नहीं करूंगा.' PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पॉडकास्ट को शेयर करते हुए इसे 'एक सुखद बातचीत' बताया. पढ़ें, PM मोदी के पहले पॉडकास्ट की 5 बड़ी बातें.
देखें, निखिल कामथ के साथ PM नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट
ना पत्रकार, ना फिल्मी स्टार... पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाला यह नया चेहरा कौन है?
प्रधानमंत्री ने राजनीति में मिशन-ड्रिवन दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आने वाले लोगों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर उठना चाहिए. उन्होंने कहा, 'राजनीति में अच्छे लोग आते रहने चाहिए. वे मिशन लेकर आएं, एंबीशन लेकर नहीं. मिशन लेकर निकले हैं तो कहीं ना कहीं स्थान मिलता जाएगा. एंबीशन से ऊपर होना चाहिए मिशन. फिर आपके अंदर क्षमता होगी.' प्रधानमंत्री ने सवालिया अंदाज में कहा कि आज के युग में नेता की जो परिभाषा आप देखते हैं, उसमें महात्मा गांधी कहां फिट होते हैं?
प्रधानमंत्री नियमित रूप से 'मन की बात' और टीवी इंटरव्यू में नजर आते हैं, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास किया.