Prime Minister Narendra Modi birthday wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं और बधाई दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं


प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह कामना करती हैं कि मोदी अपनी दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से 'अमृत काल' के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें.



वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी को नये भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है. शाह ने कहा, 'पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित के सर्वोपरि होने की प्रेरणा मिलती है.' उन्होंने कहा कि वह ऐसे अद्वितीय नेता के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं.



देशभर से मिल रही बधाई


BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोगों के बहुआयामी विकास और राष्ट्र की सार्वभौमिक प्रगति को मूर्त रूप दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'हमारा 'अंत्योदय' (सबसे वंचित लोगों का उत्थान) मिशन हर गांव और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच गया है और एक विकसित भारत के संकल्प का मंत्र बन गया है.'


वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी ने न केवल भारत को एक नयी पहचान दी है, बल्कि दुनिया में उसका कद और प्रतिष्ठा भी बढ़ाई है. उन्होंने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ने भारत के विकास को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.'


लोकसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं. देश की प्रगति, विश्व के कल्याण की जिस भावना से आप कार्य कर रहे हैं, उसने वैश्विक स्तर पर भारत को सक्षम नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है. ईश्वर आपको इसी ऊर्जा से देशसेवा को समर्पित रहने की शक्ति दें.’


रेल मंत्री ने दी बधाई


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी पीए मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा ‘भारत के नए सामर्थ्य, नए विश्वास और नई दिशा के पथप्रदर्शक, राष्ट्र साधक, परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभेच्छाएं.’ 


गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक कविता पोस्ट की. उन्होंने लिखा-


सुदिनम् सुदिना जन्मदिनम् तव।
भवतु मंगलं जन्मदिनम् ।।
चिरंजीव कुरु कीर्तिवर्धनम्।
चिरंजीव कुरु पुण्यावर्धनम् ।।
विजयी भवतु सर्वत्र सर्वदा।
जगति भवतु तव सुयशगानम् ।।


दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी बधाई


पीएम मोदी को विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बधाई दी है. इस कड़ी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं भेजी हैं.



झारखंड के सीएम ने दी शुभकामनाएं


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बधाई दी. देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करे, यही कामना करता हूं.