नई दिल्ली: 5 राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा 5 में से 4 राज्यों में स्पष्ट सरकार बनाती नजर आ रही है. इस बीच कुछ देर पहले ही लखनऊ से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता का आभार व्यक्त किया, अब प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे. पार्टी कार्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है.


'लोकतंत्र का उत्सव'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के नारे से शुरू किया. उन्होंने कहा कि आज उत्सव का दिन है. ये लोकतंत्र का उत्सव है. मैं इस चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं.



पहली बार वोट डालने वालों का आभार


पीएम ने कहा कि मुझे फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भरोसा है, उन्हें बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और भाजपा की जीत सुनिश्चित की. वो बोले कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव से पहले मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी.


37 साल बाद रचा इतिहास


यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.


यह भी पढ़ें: यूपी में 'पंक्चर' क्यों हुई अखिलेश यादव की साइकिल? BJP ने इन 10 बड़े मुद्दों पर किया पस्त


PM ने ज्ञानियों को दिया दिव्य ज्ञान


पीएम ने कहा कि मैं सभी ज्ञानियों को कहता हूं कि देश की भलाई के लिए पुरानी घिसी-पिटी चीजें छोड़कर नई चीजें सोचना शुरू कीजिए. इस देश के लिए बड़े दुख की बात है. मैं भी यह अनुभव करता था, जब ये ज्ञानी लोग यूपी की जनता को सिर्फ और सिर्फ जातिवाद के तराजू से तौलते थे और उसी दृष्टि से देखते थे. यूपी के नागरिकों को जातिवाद की बाड़ेबंदी में बांधकर उन नागरिकों और उत्तर प्रदेश का अपमान करते थे. 


'कुछ लोग यूपी को करते हैं बदनाम'


कुछ लोग यूपी को यह कहकर बदनाम करते हैं कि यूपी में जाति ही चलती है. 2014, 2017, 2019 और 2022... हर बार यूपी के लोगों ने सिर्फ विकासवाद की राजनीति को ही चुना है. यूपी के लोगों ने इन लोगों को ये सबक दिया है. ये सबक उनको सीखना होगा. यूपी के गरीब से गरीब व्यक्ति ने, हर नागरिक ने सबक दिया है कि जाति की गरिमा, जाति का मान, देश को जोड़ने के लिए होना चाहिए, तोड़ने के लिए नहीं. ये चार-चार चुनावों में करके दिखाया है.


'तय हुए 2024 के नतीजे'


आज मैं यह भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2019 की जीत में क्या है, ये तो 2017 में ही तय हो गई थी, क्योंकि 2017 में यूपी का रिजल्ट आया था. मैं मानता हूं कि इस बार भी ये ज्ञानी जरूर कहने की हिम्मत करेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.


यूक्रेन में फंसे लोगों पर ये बोले पीएम


वैक्सीनेशन के हमारे प्रयासों की दुनिया प्रशंसा कर रही है लेकिन इस पवित्र कार्य पर, भारत की वैक्सीन पर सवाल उठाए गए. दुर्भाग्य की बात है कि जब यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र, भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, तब भी देश का मनोबल तोड़ने की बातें हो रहीं थीं. इन लोगों ने ऑपरेशन गंगा को क्षेत्रीय बनाने की भी कोशिश की. इन लोगों ने हर योजना को क्षेत्रवाद और सांप्रदायिकता का एक अलग रंग दिया है - यह भारत के भविष्य के लिए एक बड़ी चिंता है.


नड्डा ने किया जनता का आभार


इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि मैं देश की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उनके आशीर्वाद से भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. उन्होंने कहा कि जो नतीजे आज आए हैं वो ये बताते हैं कि भारतीय राजनीति पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें: CM योगी ने लखनऊ में मनाई जीत की होली, बोले- प्रचंड बहुमत के लिए जनता का आभार


'जनता ने लगाई मुहर'


इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि आज जो नतीजे आए हैं, जिसमें एकतरफा चार राज्यों की जनता का आशीर्वाद हमें मिला है. इसमें जो योगदान भारत की जनता ने किया है, वो बताता है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा चलाई गई नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है.


पहली बार हुआ उत्तराखंड में परिवर्तन


उत्तराखंड के बार में नड्डा ने कहा कि जब से राज्य का गठन हुआ है, सरकारें हर चुनाव में बदली हैं. हालांकि, इस बार, राज्य के इतिहास में पहली बार, राज्य ने हमें जारी रखने के लिए वोट दिया है.


योगी जी की सरकार को सराहा 


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. हम दो तिहाई बहुमत की तरफ बढ़ रहे हैं. जो लोग वहां भय का वातावरण बनाते थे, वो आज खुद भयभीत हैं. इसके लिए हम योगी जी का भी धन्यवाद करते हैं.


LIVE TV