ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 1 हफ्ते बाद PM मोदी ने लगा दिया फोन, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात
![ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 1 हफ्ते बाद PM मोदी ने लगा दिया फोन, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 1 हफ्ते बाद PM मोदी ने लगा दिया फोन, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/27/3630670-pm-modi-trump-1123.jpg?itok=seU8nFNn)
PM Modi-Donald Trump Friendship: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की खास दोस्ती कई मौकों पर नजर आ चुकी है. अब ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने उनसे बात की है और उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है.
PM Modi speaks with US President Donald Trump: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालते ही ताबड़तोड फैसले ले रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप (Donald Trump) से बात की है. यह पहली बार है जब एक-दूसरे को दोस्त बताने वाले दोनों राजनेताओं ने ट्रंप के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के बाद फोन पर बात की. पीएम मोदी ने ट्रंप से फोन पर बात कर उन्हें उनके 'ऐतिहासिक' दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की खास दोस्ती कई मौकों पर नजर आ चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. शपथ ग्रहण में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) समेत दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं. गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई समेत कई भारतीय-अमेरिकी भी इस भव्य समारोह में शामिल हुए थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रंप को पत्र लेकर आए थे.
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से बात करके बहुत प्रसन्नता हुई. उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.'
पीएम मोदी ने 7 नवंबर को भी की थी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले पिछले साल 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप से बात की थी. इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है. 20 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी थी. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को मजबूत करने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने में सहयोग करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं. आपको आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!'
ट्रंप के शपथ में शामिल हुए थे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
वॉशिंगटन में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने इस भव्य समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने और क्वाड देशों के अन्य प्रतिनिधियों ने बाद में एक बैठक की. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत और बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन साझेदारी को प्राथमिकता दे रहा है और पिछले प्रशासनों द्वारा रखी गई ठोस नींव पर आगे बढ़ना चाहता है.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में जयशंकर (S. Jaishankar) ने समारोह में भारत की भागीदारी और इसके व्यापक रणनीतिक उद्देश्यों के प्रति ट्रंप प्रशासन के उत्साह का वर्णन किया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, 'अगर मुझे अपने समग्र विचार साझा करने हों तो मैं कहूंगा कि यह बहुत उत्साहपूर्ण था. यह बहुत स्पष्ट था कि ट्रंप प्रशासन उद्घाटन समारोह में भारत की उपस्थिति के लिए उत्सुक था. वे स्पष्ट रूप से द्विपक्षीय संबंधों को प्राथमिकता दे रहे हैं.'