नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ‘शानदार’ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इसमें विराट कोहली के नाबाद 55 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में उसके खिलाफ अश्वमेधी अभियान बरकरार रखा। दोनों टीम 18 ओवर के मैच में जीत के लिये 119 रन का लक्ष्य टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली 37 गेंद में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रन बनाये थे।


भारत के लिये यह करो या मरो का मुकाबला था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिये उसे हर हालत में जीतना था। आईसीसी विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत है और कोहली ने उसके खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया है। ईडन गार्डन पर भारत की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है।


कोहली ने एक बार फिर कठिन विकेट पर बेहतरीन पारी खेलकर दिखा दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से क्यों है। युवराज सिंह (24) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिये 61 रन जोड़े। इससे पहले भारत ने तीन विकेट 23 रन पर गंवा दिये थे। रोहित शर्मा (10) को मोहम्मद आमिर ने शोएब मलिक के हाथों लपकवाया। वहीं शिखर धवन 15 गेंद में 6 रन बनाकर समी का शिकार हुए। सुरेश रैना खाता खोले बिना समी की अगली गेंद पर आउट हो गए लेकिन युवराज ने उसे हैट्रिक पूरी नहीं करने दी। समी के अगले ओवर में कोहली ने चौका लगाया जबकि युवराज ने कवर ड्राइव खेला। दोनों स्कोर 50 रन तक ले गए जिसके बाद कोहली ने वहाब रियाज को दूसरा पूल शॉट खेला।


इसके बाद कोहली ने मलिक को एक छक्का और एक चौका लगाया जिसके दम पर 11वें ओवर में 14 रन बने। युवराज ने कोहली का बखूबी साथ निभाते हुए वहाब के अगले ओवर में छक्का लगाया। इसके बाद भारत की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ थी। युवराज को रियाज ने समी के हाथों लपकवाया। उधर कोहली ने अफरीदी के अगले ओवर में फिर चौका जड़ा। कप्तान धोनी ने मोहम्मद इरफान को छक्का और एक रन लेकर भारत को जीत तक पहुंचाया।


इससे पहले रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की टर्न लेती गेंदों के सामने पाकिस्तान के लिये शोएब मलिक ने 16 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 26 रन बनाये। वहीं उमर अकमल ने चौथे विकेट के लिये उनके साथ 41 रन जोड़े। अकमल ने 16 गेंद में 22 रन बनाये जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है।


कप्तान शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन नाकाम रहे। उन्होंने 14 गेंद में आठ रन बनाये। वह हार्दिक पंड्या की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में कोहली को कैच दे बैठे। दस ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 51 रन था। मलिक और अकमल 15वें ओवर तक स्कोर तीन विकेट पर 95 रन तक ले गए। पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का 14वें ओवर में शोएब ने पंड्या को लगाया।


भारतीयों ने शानदार फील्डिंग का नमूना भी पेश किया। पंड्या ने शरजील खान का शानदार कैच लपका जबकि कवर्स में रोहित शर्मा ने काफी रन बचाये। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया। शरजील ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला चौका लगाया। वह सुरेश रैना की गेंद पर आउट हुए जिनका आगे की ओर डाइव लगाते हुए पंड्या ने शानदार कैच लपका। शहजाद (25) को जडेजा ने पवेलियन भेजा।