नई दिल्ली : भारत को अंतरिक्ष में एक और कामयाबी हासिल हुई है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO ने सोमवार दोपहर 2.43 बजे चंद्रयान-2 लॉन्च किया. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में जब 2.43 मिनट पर चंद्रयान-2 लॉन्च हुआ तो पूरे देश की धड़कनें मानो थम-सी गई थीं. क्योंकि लॉन्चिंग के बाद कुछ मिनट काफी अहम होते हैं. जिस वक्त चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग हो रही थी, उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी इसे देख रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्चिंग के वक्त बजाई तालियां
जैसे ही चंद्रयान लॉन्च हुआ प्रधानमंत्री मोदी तालिया बजाने लगें. खास बात ये है कि जिस वक्त वैज्ञानिक चंद्रयान को लॉन्च कर रहे थे, उस वक्त सारे देश के साथ प्रधानमंत्री मोदी की सांसे भी कुछ पल के लिए थम गई थी.



न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी की गई तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि चंद्रयान की लॉन्चिंग के वक्त प्रधानमंत्री मोदी कैसे कुर्सी के पीछे दोनों हाथों को पकड़कर खड़े हैं, लेकिन जैसे ही चंद्रयान लॉन्च हुआ उनके चेहरे पर खुशी आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसरो को चंद्रयान-2 के सफल लॉन्चिंग की बधाई दी.