Rashtriya Ekta Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत के अंदर और बाहर कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ये ताकतें दुनिया में भारत की नकारात्मक छवि बनाने के लिए अराजकता फैलाने में जुटी हैं. वह भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट एक सभा को प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे थे. साल 2014 से, सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई जाती है. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें.