पीएम मोदी ने दी नवरात्रि पर शुभकामनाएं, ट्विटर पर ये VIDEO किया शेयर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि शुरू होने पर गुरुवार को देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.’’
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि शुरू होने पर गुरुवार को देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.’’ इसी के साथ पीएम ने मणिपुरी उत्सव मेरा चाओरेन होउबा के अवसर पर भी बधाई दी. अपने संदेश में पीएम ने कहा, ‘‘मेरा चाओरेन होउबा के अवसर पर मणिपुर के लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि इस उत्सव से समाज में सौहार्द की भावना बढ़े.’’ मणिपुर के इस त्योहार का बहुत महत्व माना जाता है. वहां की संस्कृति में भी इसका विशेष स्थान है. यह पारंपरिक त्योहार राज्य में सभी समुदायों के बीच एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में देवी शैलपुत्री की स्तुति के वीडियो का एक लिंक साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘‘नवरात्रि के पहले दिन हम मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. यहां उन्हें समर्पित एक स्तुति है.’’
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी में, 17 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
अमेरिका में भी नहीं तोड़ा था व्रत
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी नवरात्र के दौरान व्रत रखते हैं. पहले दिन वह देवी की खास पूजा करते हैं. इस दौरान वह सिर्फ पानी ही पीते हैं. वह पिछले 40 सालों से पूरे 9 दिन का उपवास रखते आ रहे हैं. पीएम मोदी विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र की पूजा भी करते हैं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद जब वह अमेरिकी यात्रा पर गए थे तब भी उन्होंने अपनी इस आस्था को नहीं तोड़ा था. इसके चलते उनके लिए वहां पर मीनू में बदलाव किया गया था और उन्हें खाने की जगह नीबू पानी दिया गया था.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, जानें प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजा-अर्चना
व्रत रहते हुए दिनभर करेंगे काम
नवरात्रि के दूसरे दिन यानि 22 सितंबर को पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर होंगे. इस दौरान वे 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. व्रत रहने के बाद भी पीएम का शेड्यूल दिनभर का रखा गया है. परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही वे आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
(इनपुट एजेंसी से भी)