श्रीनगर : पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बारामूला इलाके से हुई है। हैरान करने वाली बात है कि इस आतंकवादी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सूचना मिलने पर पीओके के आत्मघाती हमलावर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रहमान के पास से आधार कार्ड बरामद किया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि पुलिस ने रहमान को बारामूला के हाजीबल इलाके से गिरफ्तार किया। 


पुलिस के मुताबिक आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है यह आतंकवादी संगठन पठानकोट एयरबेस पर हमले के लिए जिम्मेदार है। रहमान मुजफ्फराबाद का रहने वाला है और वह जैश के छह सदस्यों के साथ फरवरी में कश्मीर में दाखिल हुआ था।