बंगाल: Lockdown का उल्लंघन रोकने गई पुलिस पर भीड़ का हमला, बोतलें फेंकी; गाड़ी में भी तोड़फोड़
हावड़ा के टिकियापाड़ा में लॉकडाउन तोड़कर भारी भीड़ जमा हुई थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और RAF गई थी, तभी भीड़ ने हमला कर दिया.
हावड़ा: कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिसकर्मी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन फिर भी कोरोना वॉरियर्स पर हमले हो रहे हैं. अब हावड़ा में लॉकडाउन उल्लंघन रोकने गई पुलिस पर मंगलवार को भीड़ ने हमला कर दिया. पथराव करने के साथ बोतलें भी फेंकी. पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.
हावड़ा के टिकियापाड़ा में लॉकडाउन तोड़कर भारी भीड़ जमा हुई थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और RAF गई थी, तभी भीड़ ने हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ को पुलिसकर्मियों पर पथराव करते हुए साफ देखा जा सकता है. पश्चिम बंगाल के 4 जिले कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना, हावड़ा और पूरबा मेदिनीपुर रेड जोन में हैं.
गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे 24 51 नए केस सामने आए हैं और प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 385 हो गई है. राज्य में कोरोना के चलते अब तक 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
औरंगाबाद में भी पुलिस पर पथराव
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पैठण में नमाज पढ़ने के लिए कई लोग एक साथ जमा थे. पुलिस मौके पर पहुंची और लॉकडाउन का हवाला देकर लोगों से घर जाने की अपील की गई. सामूहिक नमाज पढ़ने की जिद कर रहे लोगों ने पुलिस की बात मानने की बजाए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में दो पुलिसवालों को गंभीर चोट आई हैं. पथराव की ये घटना सोमवार को पैठण के बिडकीन इलाके में हुई.
पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मौके पर 40 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा थी. महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. सरकार की तरफ से पुलिस को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने का आदेश है.