लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में बीजेपी (BJP) की जनविश्वास यात्रा के दौरान एक कोतवाल को सांसद का पैर छूना महंगा पड़ गया. बात निकली तो दूर तक गई, इंटरनेट पर इस आशीर्वाद की लेनी-देनी का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ तो पुलिस अधीक्षक यानी एसपी अनुराग वत्स (Anurag Vats) ने असंद्रा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.


जन विश्वास यात्रा के दौरान छुए थे पैर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कोतवाल अशोक सिंह ने चंद रोज पहले जिले में आई जन विश्वास यात्रा के दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह (Ayodhya MP Lallu Singh) के पैर छुए थे. अब वर्दी में चेला झुका तो सांसद जी ने भी पीठ ठोक कर उन्हें जमकर शाबाशी दी. सरकार से नजदीकी दिखाने का यही अरमान उल्टा पड़ गया. दरअसल किसी ने कोतवाल का सांसद का पैर छूता हुआ वीडियो वाट्सएप ग्रुप्स पर शेयर किया जो हाथोंहाथ वायरल होते हुए फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब सब जगह जमकर देखा गया.


ये भी पढ़ें- ACE ग्रुप के ठिकानों पर IT रेड, अखिलेश के करीबी हैं बिल्डर अजय चौधरी


खंगाले जाएंगे पुराने रिकॉर्ड


आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) की आशीर्वाद यात्रा में कोतवाल का बावर्दी आशीर्वाद लेना उन्हें इस तरह महंगा पड़ा लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. यानी अब उनके पुराने गुड वर्क भी खंगाले जा सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रकाश में आने के बाद कोतवाल को लाइन हाजिर कर कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के दौरान उनकी कार्यपद्धति और बाकी के क्रियाकलापों की भी जांच होगी.




ये भी पढ़ें- कपल ने 70 साल के बुजुर्ग नौकर को मार डाला, वजह जानकर किसी को भी नहीं हुआ यकीन