UP: दरोगा ने 76 साल के बुजुर्ग को मारा थप्पड़, कहा- देख लूंगा, वीडियो वायरल हुआ तो...
वायरल हो रहे वीडियो में दरोगा खुलेआम 75 साल के बुजुर्ग को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. पहले थप्पड़ मारता है और फिर उन्हें धक्का देकर गिरा देता है. तीन पुलिसकर्मियों के साथ दुकान खाली कराने के लिए दरोगा वहां पहुंचे थे. हालांकि, बुजुर्ग दुकानदार ने बताया कि पुलिस दुकान खाली करवाकर दूसरे लोगों को दिलाना चाह रही है.
सहारनपुर जिले में कुतुबशेर थाने के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 76 वर्षीय एक बुजुर्ग को थप्पड़ और धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
मांगलिक ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर रहा है कि कुतुबशेर थाने के दरोगा जितेन्द्र शर्मा तीन सिपाहियों के साथ बुजुर्ग दुकानदार शमशाद अली की दुकान पर पहुचते हैं और वह बुजुर्ग से अभद्रता कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने कहा कि तुझे तो थाने में देखता हूं.
वायरल हो रहे वीडियो में दरोगा खुलेआम 75 साल के बुजुर्ग को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. पहले थप्पड़ मारता है और फिर उन्हें धक्का देकर गिरा देता है. तीन पुलिसकर्मियों के साथ दुकान खाली कराने के लिए दरोगा वहां पहुंचे थे. हालांकि, बुजुर्ग दुकानदार ने बताया कि पुलिस दुकान खाली करवाकर दूसरे लोगों को दिलाना चाह रही है.
मांगलिक ने बताया कि बुजुर्ग ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह 1975 से अपनी दुकान पर काबिज हैं जिसका किराया वह नगर निगम और एक अन्य महिला को दे रहे हैं. बुजुर्ग शमशाद का आरोप है कि महिला ने उसकी दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया है, जिसमे उक्त दरोगा की भी भूमिका है.
दुकानदार का आरोप है, पूनम सचदेवा 17 जुलाई को दुकान पर आई थी. उसने पुलिस को फोन करके बुलाया था. इस दौरान दुकान का ताला खुलवाया और फिर उसमें ताला लगाने लगी. उसे जब रोकने की कोशिश की तो पुलिस ने बुजुर्ग के मारपीट की. बुजुर्ग दुकानदार ने कहा, वो दुकान करीब 50 साल से उनके पास है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट का जो फैसला होगा वो उन्हें स्वीकार होगा.
मांगलिक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद दोषी पाये जाने वाले के विरूध्द सख्त कार्रवाई की जाएगी.