नई दिल्ली: कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से शेष 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान मंगलवार सुबह आरंभ हो गया जहां मुकाबला सत्तारूढ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन और भाजपा के बीच है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह सात बजे 28,022 मतदान केंद्रों पर मतदान आरंभ हुआ. अधिकतर मतदान केंद्र राज्य के उत्तरी हिस्से में हैं, जिसमें हैदराबाद-कर्नाटक और मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र, दो केंद्रीय जिले और तटीय उत्तर कन्नड के इलाके आते हैं.


मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी जा सकती हैं. दिन में गर्मी से बचने के लिए कई लोग सुबह की मतदान के लिए पहुंच गए. राज्य में 2,43,03,279 मतदाता 237 उम्मीदवारों में से अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. इन उम्मीदवारों में 227 पुरूष और 10 महिला उम्मीदवार हैं.


बेलगाम में सर्वाधिक 57 और रायचूर में सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में है.14 लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए कुल 2,43,03,279 मतदाताओं में से 1,22,55,590 पुरुष और 1,20,45,667 महिलाएं और 2,022 अन्य शामिल हैं.


चुनाव के लिए 33,626 कंट्रोल यूनिट, 48,394 बैलेट यूनिट और 35,028 वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस दौरान 2,03,591 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने से लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है