Poster in support outside Sanjay Raut: महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महाविकास अघाडी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt) पर खतरा मंडराने लगा है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के घर के बाहर उनके समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर लिखा गया है, 'तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खांदानी है.' इस बीच संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को मित्र बताते हुए कहा है कि हमारी लगातार उनसे बात हो रही है और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुवाहाटी शिफ्ट हो गए हैं शिवसेना के बागी विधायक


महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुजरात के सूरत से असम के गुवाहाटी शिफ्ट हो गए हैं. शिंदे के साथ शिवसेना के 33 और 6 निर्दलीय विधायक भी गुवाहाटी पहुंच गए हैं. इस बीच एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं, जिसमें शिवसेना के 34 विधायक और 6 निर्दलीय विधायक हैं.


ये भी पढ़ें- शिवसेना ने 'सामना' के जरिए BJP पर साधा निशाना, जानें महाराष्ट्र सियासी संकट क्या कहा


राज्यपाल को लेटर फैक्स कर सकते हैं एकनाथ शिंदे


शिवसेना के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत करके उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray) की मुश्किलें बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आज (22 जून) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक लेटर फैक्स कर सकते हैं. इस लेटर के जरिए शिंदे यह दावा पेश कर सकते हैं कि 40 विधायकों का समर्थन महाविकास आघाडी सरकार को नहीं. इसके बाद इस चिट्ठी के आधार पर ही राज्यपाल फ्लोर टेस्ट पर फैसला ले सकते हैं, जहां उद्धव सरकार को अपना बहुमत साबित करना पड़ सकता है. 


राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव


महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी घमासान के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नया मोड़ आ गया है.


लाइव टीवी