नई दिल्ली: अगर जीवन में कुछ ठान लो तो उसे हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत से बचना नहीं चाहिए. नोएडा के प्रदीप मेहरा की कहानी भी कुछ ऐसी ही सीख देती है. महज 19 साल के युवक प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह दौड़ लगाकर नौकरी के बाद अपने घर जाते दिख रहे हैं.


नौकरी के बाद 10 किमी की दौड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदीप मेहरा ने इस वायरल वीडियो में बताया कि वह रोज नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड्स में नौकरी के बाद 10 किलोमीटर दौड़ लगाकर अपने घर पहुंचते हैं. वह आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं और यही वजह है कि फिट रहने के लिए वह रोज ऐसा करते हैं. 


प्रदीप ने बताया कि मैं मैकडॉनल्ड्स में पिछले एक महीने से नौकरी करता हूं, साथ में सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक अस्पताल में मेरी मां का इलाज चल रहा. उन्होंने कहा कि मेरा वीडियो देखकर लोगों को प्रेरणा मिल रही है.  


दिग्गजों ने की युवक की तारीफ


वायरल वीडियो को शूट करने वाले शख्स ने प्रदीप को अपनी कार में लिफ्ट देने को भी कहा लेकिन युवक ने इनकार करते हुए कहा कि वह लिफ्ट नहीं लेगा और दौड़कर ही अपने घर जाएगा. प्रदीप का कहना है कि अगर लिफ्ट ले लूंगा तो फिर दौड़ने का टाइम नहीं मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: कौन हैं पद्मश्री लेने पहुंचे 125 साल के बुजुर्ग? जिनके सम्मान में झुक गए PM मोदी


प्रदीप के इस जज्बे को देखकर तमाम लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि चैंपियन्स इस तरह से बना जाता है, फिर वह चाहे खेल का मैदान है या फिर लाइफ में कुछ और करना हो. भज्जी के अलावा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने लिखा, इसने मंडे मॉर्निंग बना दी, क्या खूब लड़का है.


पूर्व क्रिकेटर के अलावा कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी युवक की तारीफ करते हुए उसे आत्मनिर्भर बताया है. तमाम राजनेताओं से लेकर अब फिल्मी सितारे भी प्रदीप के वीडियो को देखकर उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.


LIVE TV