नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन के सभी तरीके हैं. पंजाब के किसानों को गलतफहमी है, उनकी गलतफहमी दूर करेंगे. राजनीतिक पार्टियां जो चुनावों में हार गई हैं, वो अपना उल्लू सीधा करना चाहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'कांग्रेस ने इसको काला कानून बोला जबकि अपनी सरकार में रहते हुए ये लोग MSP और APMC खत्म करना चाहते थे. APMC का मॉडल कानून शरद पवार ने बनाया था. वो करें तो अच्छा, हम करें तो पाखंड. हमेशा आशावान रहना चाहिए, कल निर्णय निकलेगा.'


आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद किए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'केजरीवाल को किसी ने नजरबंद नहीं किया है. ये इन लोगों की सस्ती लोकप्रियता है. हद हो गयी, कोई नहीं रोकेगा. मेरे घर आएं और चाय पीएं मेरे साथ. केजरीवाल को किसी ने भी नहीं रोका है.' 


उन्होंने आगे कहा, 'आंदोलन से ऐसे तत्वों को भी दूर रखना चाहिए जो देश के हितों के खिलाफ काम करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि कल मुद्दा सुलझ जाएगा. कल के बारे में आज क्यों बोलना. 95% किसानों ने इस बिल स्वागत किया है, 5% की गलतफहमी दूर करेंगे.' 


केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'APMC  बनी रहेगी. MSP भी चालू रहेगी. पंजाब के तीन प्रमुख दल ले रहे हैं ताकि किसानो में मन में भ्रम बना रहे. पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने वाले मैदान में परास्त हुए हैं. हम लोग लोकसभा में भी मजबूत है और राज्य सभा में भी अच्छी स्थिति में हैं.'