जम्मू: विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया 3 नवंबर से शुरू हो रहे अपने तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान हिंदू समुदाय के सदस्यों के लिए औपचारिक रूप से एक हेल्पलाइन शुरू करेंगे. संगठन से जुड़े एक नेता ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘हिंदू हेल्पलाइन’ का मकसद तीर्थ यात्रा, छुट्टियों, दुर्घटना या किसी आपातकालीन स्थिति अथवा अन्य मामलों पर समुदाय के सदस्यों की मदद करना है. नाम जाहिर न करने की शर्त पर नेता ने कहा कि तोगड़िया ‘हिंदू हेल्पलाइन’ के प्रमुख सदस्यों की एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.


यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो हो सकती है जेल


उन्होंने कहा कि विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विहिप नेताओं और नागरिक समाज समूहों के प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा और राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा करेंगे. पांच नवंबर को अपने दौरे के समापन से पहले तोगड़िया महिला विंग की नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.