Nagaur News: लाडनूं के तंवरा में अवैध खनन कार्य जोरों पर है, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने एसडीएम को इस मामले की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में रोष फैल रहा है, क्योंकि तंवरा गांव में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण उनके गांव का पर्यावरण और सामाजिक संरचना खतरे में पड़ रही है.
Trending Photos
Nagaur News: लाडनूं के तंवरा में अवैध खनन कार्य जोरों पर है, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने एसडीएम को इस मामले की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है. तंवरा गांव में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष फैल रहा है.
खनन विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लाडनूं पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मिथिलेश कुमार के सामने एक बार फिर तंवरा गांव के अवैध खनन कि शिकायत सामने आई. ग्रामीण महेश चौधरी ने बताया पिछले लंबे समय से सारे नियमों को ताक में रख कर गांव के करीब गौचर भुमि में अवैध तरीके से खनन का कार्य किया जा रहा है.
शिकायत में बताया गया कि यहां अवैध व भारी विस्फोटक सामग्री के साथ ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे गांव के लोगों के अलावा पशु पक्षी भी सहम जाते हैं. इस संबंध में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी. लेकिन फिलहाल ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लंबे समय से यहां पर अवैध खनन कर प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. खनन विभाग को कई बार अवगत भी कराया. लेकिन विभाग की तरफ से इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!