दो बच्चों की मौत से सदमे में थी महिला, कुएं में कूदते ही दिया बच्चे को जन्म, फिर...
गर्भवती महिला की पहचान 27 वर्ष की निकिता ठोंबरे के रूप में की गई है. वो काफी समय से तनाव में थी. उसके दो बच्चों की मौत पहले ही हो गई थी.
महाराष्ट्र से गर्भवती महिला की मौत से जुड़ी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. कई महीनों से तनाव झेल रही गर्भवती महिला ने आत्महत्या का मन बनाया और कुएं में कूद गई. कूदने के बाद वो पानी में तड़पती रही, इसी दौरान उसने बच्चे को जन्म भी दिया, लेकिन कुएं में पानी का लेवल काफी ज्यादा था जिसकी वजह से वो और उसके बच्चे, दोनों की मौत हो गई. ये घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित सुमठाना गांव की है.
गर्भवती महिला की पहचान 27 वर्ष की निकिता ठोंबरे के रूप में की गई है. वो काफी समय से तनाव में थी. उसके दो बच्चों की मौत पहले ही हो गई थी. निकिता के बेटे की मौत उस समय हो गई थी जब वो एक साल का था. हालांकि, अचानक बच्चे ने क्यों दम तोड़ दिया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. लेकिन इस दुख से ऊबर पाती, इससे पहले ही उससे दूसरा बच्चा भी छिन गया.
8 महीने की बेटी की हो गई थी मौत
निकिता की 8 महीने की बेटी की मौत हो गई. वो पालने में सो रही थी और अचानक उसके प्राण निकल गए. दोनों बच्चों को खोने के बाद निकिता अवसाद में चली गई थी. उसे ये पता तक नहीं चला कि दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई. उसे हर पल इस बात का डर सताता था कि कहीं तीसरे बच्चे के साथ भी कुछ ऐसा ही न हो जाए. कोई अनहोनी न हो जाए.
आस-पास के लोग भी उसे उसके पुराने समय को याद दिलाते रहते थे, जिसकी वजह से वो अपने अतीत से बाहर नहीं निकल पाती थी. हालांकि, उसे अपने परिवार और ससुराल वालों का पूरा सहयोग मिलता था. वो उसका पूरा ख्याल भी रखते थे.
लेकिन तनाव भरी जिंदगी से वो इतनी निराश हो गई कि उसने आत्महत्या करने की ठान ली और कुएं में छलांग लगा दी, इस दौरान उसने कुएं में ही बच्चे को जन्म दिया लेकिन डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई. शवों को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और फिर परिवार के लोगों को शव सौंप दिए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं