Presedential Election: यशवंत सिन्हा के `ISI` वाले बयान से BJP ने अखिलेश को घेरा, SP ने किया पलटवार
Presidential Election 2022: देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव होने में बस दो दिन बाकी है. इस बीच विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के एक पुराने बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) इसे लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेर रही है.
Presidential Election News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने राष्ट्रपति पद चुनाव (Presidential Election) में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी (SP) पर निशाना साधा है. यूपी के इन दिग्गज बीजेपी नेताओं ने दरअसल यशवंत सिन्हा के एक पुराने बयान को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेरा है जिसमें उन्होंने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को आईएसआई (ISI) का एजेंट बताया था. बीजेपी ने वोटिंग से पहले उसी बयान को लेकर अखिलेश से जवाब मांगा है.
बात निकली तो दूर तक गई
सियासी बयानबाजी की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी के एक अखबार की पुरानी खबर जिसका शीर्षक 'मुलायम इज एन आईएसआई एजेंट' था साझा की, जिसमें यशवंत सिन्हा ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगाया था. मौर्य ने उसी खबर के हवाले से लिखा, 'सपा अध्यक्ष अखिलेश जी जिन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, उनके इस बयान पर आप क्या कहेंगे.'
एक तीर से कई निशाने
इस ट्वीट के कुछ देर बाद प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी ट्विटर पर यही खबर साझा करते हुए लिखा, 'मुलायम सिंह जी को आईएसआई का एजेंट बताने वाले महानुभाव का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन कर अखिलेश ने एक बार फिर अपने व समाजवादी पार्टी के संस्कारों को प्रदेश के सामने एक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया है.'
समाजवादी पार्टी का जवाब
इस सवाल का जवाब सपा के किसी नेता के ट्विटर हैंडल के आने के बजाए समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से आया. जिसमें लिखा था कि यूपी 'प्रचारजीवी' उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आप ये बताइए कि आपकी पार्टी और आपकी पार्टी के नेताओं का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में क्या योगदान रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर