SI Paper Leak Case: स्पष्ट जवाब दें, वरना SI भर्ती होगी रद्द..! हाईकोर्ट ने सरकार को दिए सख्त निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2592086

SI Paper Leak Case: स्पष्ट जवाब दें, वरना SI भर्ती होगी रद्द..! हाईकोर्ट ने सरकार को दिए सख्त निर्देश

SI Paper Leak Case: एसआई भर्ती-2021 के मामले को लेकर कोर्ट ने जांच कमेटियों से विस्तृत रिकॉर्ड पेश करने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि यदि स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाएगा, तो मान लिया जाएगा कि सरकार भर्ती रद्द करना चाहती है.

Rajasthan High Court

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 के मामले में स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने मामले में कोई जवाब नहीं दिया, तो यह माना जाएगा कि वह एसआईटी की रिपोर्ट, एजी की राय और कैबिनेट सब कमेटी की ओर से भर्ती रद्द करने की सिफारिश पर सहमत है. वहीं, इसे आधार मानते हुए अदालत भी अपना फैसला देगी. 

जांच कमेटियों से मांगा रिकॉर्ड
अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि वह 9 जनवरी को एसआईटी की 13 अगस्त 2024 की रिपोर्ट, एजी की 14 सितंबर 2024 की विधिक राय व कैबिनेट सब कमेटी की 7 अक्टूबर व 10 अक्टूबर 2024 की बैठकों का विस्तृत रिकार्ड भी पेश करें. जस्टिस समीर जैन ने यह निर्देश कैलाश चन्द्र शर्मा व अन्य के प्रार्थना पत्र पर दिए. अदालत की ओर से मंगलवार को यह आदेश सार्वजनिक करने पर यह जानकारी सामने आई है.

अवमानना करने वालों पर होगी कार्रवाई
अदालत ने कहा कि यदि 18 नवंबर 2024 के आदेश में दिए गए निर्देशों के विपरीत जाकर कोई भी कार्रवाई या फील्ड पोस्टिंग दी जाती है, तो इसके जिम्मेदार अफसर व व्यक्तियों के खिलाफ भी निर्णायक कार्रवाई की जाएगी. वहीं यदि इस संबंध में कोई वित्तीय अनियमितता हुई है, तो उसे इसके दोषी अफसर या सक्षम प्राधिकरण से वसूला जाएगा. 

ट्रेनी एसआई को दी फील्ड पोस्टिंग
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आरपी सिंह और हरेंद्र नील ने कहा कि शुरुआत में राज्य सरकार ने जवाब पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय लिया था. वहीं, एक माह बीतने के बाद भी सरकार ने जवाब नहीं दिया, बल्कि अदालती आदेशों की अवमानना करते हुए ट्रेनी एसआई को फील्ड पोस्टिंग में भेजने के आदेश दे दिए.

ये भी पढ़ें- आसाराम को सालों बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत, लेकिन अभी जेल से बाहर आने में लगेगा समय

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news