Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपनी प्रधानमंत्री पद की आकांक्षाओं के बारे में बार-बार संकेत देने के बाद, उनके मंत्रिमंडल में मंत्री और लालू प्रसाद याद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. मीडिया से बात करते हुए राजद नेता तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को अपना 'चाचा' बताया और कहा कि वह और पूरा यादव परिवार उन्हें प्रधानमंत्री बनने और 'लाल किले पर तिरंगा फहराने' में मदद करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजप्रताप ने दिया ये बयान


तेज प्रताप यादव ने संवाददाताओं से कहा कि नीतीश कुमार चाचा लाल किले से तिरंगा जरूर फहराएंगे. वह हमारे चाचा हैं और हम उनके भतीजे हैं. चाचा को उस मंजिल तक ले जाना मेरी जिम्मेदारी है. इससे पहले तेजप्रताप के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि विचार किया जाए तो नीतीश कुमार निश्चित रूप से (प्रधानमंत्री पद के लिए) मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं.


नीतीश कुमार का यू-टर्न


यह बयान तब आया है जब नीतीश कुमार के जद (यू) के साथ सात दलों के गठबंधन की सरकार बनी. उन्होंने भाजपा द्वारा क्षेत्रीय पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाते हुए एनडीए से नाता तोड़ लिया था. वह राजद और कांग्रेस, सीपीआईएमएल (एल), सीपीआई (एम) और सीपीआई सहित 'महागठबंधन' में शामिल हो गए.


क्या है नीतीश कुमार की योजना?


8वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने अपनी प्रधानमंत्री की आकांक्षाओं पर भी विस्तार से बताया जो हाल ही में चर्चा का विषय रहा है. उन्होंने कहा था कि मैं हाथ जोड़कर कहता हूं, मेरे पास ऐसा कोई विचार नहीं है...मेरा जिम्मेदारी सबके लिए काम करना है. हालांकि, महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने यू-टर्न लेते हुए कहा था कि इतने सारे दलों ने यह कहते हुए फोन किया कि आपने बहुत अच्छा निर्णय (राजद और अन्य के साथ हाथ मिलाने का) लिया है. मैंने उनसे कहा कि यह एकता बनाए रखें और 2024 तक का रास्ता आसान होगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर