ये मेरे साथ मत करियो... `1984` लिखा बैग देने वाली बीजेपी सांसद पर भड़क गईं प्रियंका, सामने आया वीडियो
Priyanka Gandhi Vadra News: बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा को `1984 सिख नरसंहार` लिखा हुआ बैग देना चाहा तो वह भड़क गईं. प्रियंका ने कहा, `ये मेरे साथ मत करियो....`
Priyanka Gandhi News: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन, शुक्रवार को भी कांग्रेस और बीजेपी सांसदों में तल्खी देखने को मिली. 'मकर द्वार' पर प्रियंका गांधी वाड्रा को बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी को चेतावनी देते सुना गया, 'ये मेरे साथ मत करियो...' प्रियंका इस बात से नाराज थीं कि पूर्व IAS सारंगी ने उन्हें एक झोला दिया था, जिस पर प्रमुखता से 'सिखों का नरसंहार' और '1984' लिखा हुआ था. जो 1984 में हुए सिखों के नरसंहार का संदर्भ था, जिसके लिए तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को दोषी ठहराया गया था.
यह वाकया तब हुआ जब दोनों सांसद लोकसभा में दाखिल हो रहे थे. वीडियो से मालूम होता है कि सारंगी ने पहले से सोच रखा था कि अचानक बैग प्रियंका को सौंप देंगी. वायनाड से कांग्रेस सांसद ने एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी से मिले 'उपहार' को स्वीकार किया और सारंगी को धन्यवाद भी दिया. लेकिन जब उन्होंने 'नरसंहार' वाला संदेश देखा तो उनका रुख बदल किया. उन्होंने कड़े शब्दों में सारंगी को चेतावनी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.
अपने बैग की वजह से चर्चा में प्रियंका
सारंगी ने प्रियंका को यह बैग ऐसे समय में दिया है जब कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद फलस्तीन और बांग्लादेश पर लिखे संदेश वाला बैग लेकर संसद पहुंची थीं. भुवनेश्वर से भाजपा सांसद सारंगी ने संसद के गलियारे में प्रियंका गांधी को यह बैग दिया. सारंगी ने कांग्रेस नेता को यह बैग तब सौंपा, जब वह संसद के गलियारे से गुजर रही थीं. प्रियंका ने सारंगी से बैग लिया और आगे बढ़ गईं. भाजपा नेता ने कहा कि बैग पर '1984' लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह भी एक मुद्दा है, जिसे कांग्रेस नेता को उठाना चाहिए, क्योंकि वह अपने बैग पर बयान दे रही हैं.