Corona vaccination को लेकर Priyanka Gandhi ने फिर साधा केंद्र पर निशाना
Corona Vaccination: प्रियंका ने वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाए और पूछा कि मुफ्त वैक्सीन की नीति बनने की बात थी, लेकिन अबतक सरकार ने दिया क्या?
नई दिल्ली: देश में इस समय वैक्सीन को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. विपक्ष केन्द्र सरकार पर लगातार वैक्सीन के प्रबंधन और लोगों तक इसकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठा रहा है.
मुफ्त वैक्सीन की नीति पर सवाल
वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा. प्रियंका ने वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाए और पूछा कि मुफ्त वैक्सीन की नीति बनने की बात थी, लेकिन अबतक सरकार ने दिया क्या?
वैक्सीन की बर्बादी के मामले
इस बीच कई राज्यों से वैक्सीन की बर्बादी की भी खबरें आ रही हैं. 27 मई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन की बर्बादी के मामले में झारखंड सबसे ऊपर है, वहां 37.3 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो गई.
छत्तीसगढ़ में ये आंकड़ा 30.2 प्रतिशत है और तमिलनाडु में ये 15.5 प्रतिशत है. इसके अलावा ये खबर आई है कि अकेले राजस्थान में वैक्सीन की साढ़े 11 लाख डोज बर्बाद हो गईं. सोचिए साढ़े 11 लाख डोज बर्बाद हुईं. इस समय पूरे देश में वैक्सीन के बर्बाद होने की दर 6.3 प्रतिशत है. यानी इन राज्यों में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कहीं गुना ज्यादा वैक्सीन बर्बाद हो रही है.