Prophet Muhammad Controversy Updates: पैगंबर मुहम्मद के कथित अपमान से जुड़ा मुद्दा उछलने के बाद से इन दिनों माहौल में गर्मी बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कई तरह के हेट मैसेज की बाढ़ आई हुई है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हेट मैसेज फैलाने के आरोप में ऐसे 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.


इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनके नाम नूपुर शर्मा (Nupur Sharma), नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal), शादाब चौहान (Shadab Chauhan), सबा नकवी (Saba Naqvi), मौलाना मुफ्ती नदीम (Maulana Mufti Nadeem), अब्दुर रहमान (Abdur Rehman), गुलजार अंसारी (Gulzar Ansari), अनिल कुमार मीणा (Anil Kumar Meena) और पूजा शकुन (Pooja Shakun) हैं.  



'मॉनिटरिंग के बाद की गई कार्रवाई'


दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन’ (IFSO)  के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (KPS Malhotra) ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के बाद इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि ये लोग कथित तौर पर सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैला रहे हैं. साथ ही विभिन्न समूहों को उकसा कर शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति पैदा कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Controversy Updates: पैगंबर विवाद पर ओवैसी-महबूबा बोले, 'अलकायदा का समर्थन नहीं लेकिन...'


'कई और लोगों के नाम प्रकाश में आए'


डीसीपी ने बताया कि उनकी यूनिट सोशल मीडिया पर गलत और गुमराह करने वाली सूचनाओं के खिलाफ जांच कर रही है. इस जांच पड़ताल में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. 



LIVE TV