पुडुचेरी: उपराज्यपाल किरण बेदी (Lt Governor Kiran Bedi) को वापस बुलाए जाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी (V Narayanasamy) ने मंगलवार (26 जनवरी) को सेक्यूलर डेमोक्रेटिक एलायंस (Secular Democratic Alliance) द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. हालांकि अभियान से गठबंधन सहयोगी द्रमुक की अनुपस्थिति सवाल खड़े कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेदी को वापस बुलाने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने के मकसद से जनहस्ताक्षर अभियान शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट और विधायक पद से सोमवार को इस्तीफा देने वाले ए. नमसिवाय पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ दल को इससे फर्क नहीं पड़ा है और ‘‘दल बदल करने वाले पुडुचेरी की राजनीति में अप्रासंगिक हो जाएंगे.’’


ये भी देखें- लाल किले पर हंगामे का नया वीडियो आया सामने, प्रर्दशनकारी ने लहराई तलवार


DMK के 3 MLA के समर्थन पर टिकी हैं बेदी


अभियान में वाम मोर्चा और वीसीके सहित अन्य गठबंधन सहयोगी मौजूद थे, लेकिन द्रमुक लगातार ऐसे अभियानों से दूरी बनाए हुए है. नमसिवाय और पार्टी के एक अन्य विधायक के इस्तीफे के बाद 30 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस का संख्या बल कम होकर 12 रह गया है और वह सरकार की स्थिरता के लिए द्रमुक (DMK) के तीन विधायकों के समर्थन पर टिकी हुई है.  उन्होंने कहा, ‘‘एसडीए मजबूत है और कोई भी गठबंधन को तोड़ने में सफल नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए और अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव साथ लड़ने चाहिए.’’