नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित स्कूल के एक शिक्षक ने फेसबुक पर अपने एक पोस्ट को लेकर भड़के गुस्से के बाद इस्तीफा दे दिया. इस पोस्ट में पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के कर्मियों को 'शहीद' बुलाने पर प्रश्न किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतिहास के शिक्षक 36 वर्षीय चित्रदीप सोम ने कहा कि स्कूल ने 15 फरवरी को लिखे पोस्ट के लिए उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया जिसमें उन्होंने जवानों को शहीद बताने के पीछे तर्क मांगा था, 'क्योंकि वे तो बस अपनी ड्यूटी कर रहे थे'. 


सोशल मीडिया पर रखे गए उनके पक्ष पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और कई ने उनपर सुरक्षा बलों का अपमान करने का आरोप लगाया. सोम ने बताया कि कुछ लोगों ने स्कूल अधिकारियों के सामने उनकी शिकायत की और उनके घर पर भीड़ ने रविवार को हमला किया था जिससे मजबूरी में उन्हें अपने एक रिश्तेदार के घर जाना पड़ा. 


उन्होंने कहा, 'सोमवार को स्कूल अधिकारियों ने उनसे तत्काल मिलने को कहा. उसके बाद मुझे इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया'. शिक्षक अपने पक्ष पर अडिग रहे और तर्क दिया कि राय अभिव्यक्त करना गलत नहीं.


(इनपुट-भाषा)