नई दिल्‍ली: पंजाब (Punjab) में 24 घंटे में 1000 से अधिक कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं. केरल (Kerala) और महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के बाद पंजाब ऐसा पहला राज्‍‍‍य है, जहां करीब दो महीने में पहली बार कोरोना के रिकॉर्ड 1000 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं. पंजाब (Punjab) 9 जनवरी के बाद एक दिन में 1000 केस वाला तीसरा राज्‍य बन गया है. 


कोविड-19 के 1074 नए मामले सामने आए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को राज्‍य में कोविड-19 के 1074 नए मामले सामने आए. जहां महाराष्‍ट्र और केरल में लगातार 7 महीने से डेली केसेज की संख्‍या 4 डिजिट में रही है. अब तक पंजाब के अलावा कोई दूसरा राज्‍य नहीं रहा, जहां 9 जनवरी के बाद 1000 नए मामले सामने आए हों. 9 जनवरी को इससे पहले सिर्फ छत्‍तीसगढ़ में 1014 नए केस सामने आए थे. 



पिछले एक हफ्ते में पंजाब में 5022 नए केस सामने आए हैं, जो इससे पहले के सात दिनों की तुलना में 65 प्रतिशत ग्रोथ को दिखाता है.  




ये भी पढ़ें- अमरावती महानगर पालिका के 80 कर्मचारी पाए गए पॉजिटिव, तेजी से बढ़ रहा Coronavirus का कहर


पिछले तीन हफ्ते से बढ़े कोरोना के मामले 


देश में पिछले तीन हफ्ते से कोरोना के मामले फिर से बढ़े हैं और इसमें महाराष्‍ट्र के बाद सबसे ज्‍यादा केस पंजाब में ही सामने आए हैं. गुरुवार को 3 अक्‍टूबर के बाद यहां एक दिन में सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज किए गए.  बुधवार को पंजाब में 778 नए केस सामने आए थे. 


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्‍ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्‍य प्रदेश और दिल्‍ली से 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं. 24 घंटे में  84.44 प्रतिशत नए केस इन्हीं 6 राज्‍यों से सामने आए हैं.