चंडीगढ़: वर्तमान सांसद, कम से पांच विधायक, एक मंत्री और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके कुछ रिश्तेदार पंजाब की लोकसभा सीटों से कांग्रेस का टिकट पाने के लिए जद्दोजहद में लगे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय सचिव संदीप संधू के अनुसार पंजाब की लोकसभा सीटों से टिकट पाने के इच्छुक लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 130 पार कर गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन विधायकों ने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए दावा किया है, उनमें राज कुमार चब्बेवाल, कुलबीर जीरा, रणदीप नाभा और सुशील रिंकू हैं.


खेल मंत्री राणा गुरमत सिंह सोढी ने भी फिरोजपुर से पार्टी का टिकट मांगा है.


संधू ने कहा कि जालंधर, गुरदासपुर, अमृतसर और लुधियाना के कांग्रेस सांसदों ने फिर टिकट का दावा किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटियाला से सांसद रह चुकी प्रणीत कौर ने फिर इसी सीट से दावा किया है.


(इनपुट- भाषा)