सीएम चन्नी की सफाई- `पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक नहीं`, इसे राजनीति से जोड़ा
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने उनसे (पीएमओ) खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा रद्द करने के लिए कहा था. हमें उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अचानक रूट चेंज करने की कोई सूचना नहीं थी.
नई दिल्ली: पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है. चन्नी ने कहा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में था, इसलिए पीएम के कार्यक्रम में नहीं गया. लेकिन पंजाब के डिप्टी सीएम और हमारे MLA पीएम का मंच पर इंतजार कर रहे थे.'
'रूट चेंज की नहीं थी जानकारी'
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने उनसे (पीएमओ) खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा रद्द करने के लिए कहा था. हमें उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अचानक रूट चेंज करने की कोई सूचना नहीं थी. पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: पीएम से पूछना 'JOSH कैसा है' शर्मनाक, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा
कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए चन्नी
CM चन्नी ने कहा कि मुझे बठिंडा में पीएम की अगवानी करनी थी, लेकिन जिन लोगों को मेरे साथ जाना था, वे COVID पॉजिटिव पाए गए. इसलिए, मैं पीएम को रिसीव करने नहीं गया क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले कुछ लोगों के संपर्क में था. इसके अलावा सीएम चन्नी ने कहा कि मैं अपने राज्य के किसानों पर लाठियां या गोली नहीं चला सकते.
सीएम ने कहा- राजनीति न करें
उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है और अगर ऐसा हुआ भी है तो हम जांच कराने के लिए तैयार हैं. पीएम हमारे भी सम्माननीय हैं. पंजाब के लोग घर आए मेहमान का सम्मान करते हैं वो अपने पीएम को कोई खतरा नहीं पहुंचा सकते. साथ ही सीएम चन्नी ने कहा कि अगर पीएम को कोई खतरा है तो मैं पहले अपना खून देने के लिए तैयार हूं. इसके अलावा CM चन्नी ने भरोसा दिलाया कि पंजाब पुलिस हर किसी की सुरक्षा करने में सक्षम है.
LIVE TV