नई दिल्लीः कुमार विश्वास द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. AAP नेता राघव चड्ढा ने विश्वास के आरोपों को प्रोपेगेंडा बताया और कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव से दो दिन पहले ही कुमार विश्वास को क्यों इन बातों की याद आई. 2017 से पहले कुमार विश्वास ने कुछ क्यों नहीं कहा वो अब तक चुप क्यों थे. फर्जी वीडियो से बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बेइमान ताकतों को डर लग रहा है. पंजाब की जनता आप के साथ है. पंजाब में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.


कुमार विश्वास ने क्या कहा था?



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कुमार विश्वास ने AAP घेरते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल का सपना किसी भी तरह से पंजाब की सत्ता पर काबिज होने का है. कुमार विश्वास ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.'


'दर्द ज्यादा हुआ होगा तभी मुंह खोला है'




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुमार विश्वास के आरोपों को दोहराते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. मोदी ने कहा कि इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं. जिसने ये भेद खोला वे इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे हैं. कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है. ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है. पीएम ने कहा कि दर्द ज्यादा हुआ होगा तो ही ये खुलासा किया है.


LIVE TV