चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पद से इस्तीफे के बाद राज्य की पॉलिटिक्स तेजी से बदल रही है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के बाद उनकी करीबी नेता रजिया सुल्ताना (Razia Sultana) ने भी मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि सिद्धू के समर्थन में पंजाब के कई और नेता भी रिजाइन कर सकते हैं.


इन नेताओं ने भी किया पदों से रिजाइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक पंजाब (Punjab) में सियासी हलचल लगातार तेज हो रही है. कैबिनेट मंत्री बनी रजिया सुल्ताना (Razia Sultana) के साथ ही योगेंद्र ढींगरा ने भी प्रदेश कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीपा दे दिया है. उनके अलावा सिद्धू समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुलजार इन्दर चहल ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कई और नेता अपने पदों से इस्तीफा दे सकते हैं. 


हालात संभालने में जुटे सीएम चन्नी


सिद्धू समर्थक कैबिनेट मंत्री परगट सिंह (Pargat Singh) के इस्तीफे के बारे में भी चर्चा तेजी से उड़ी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने रिजाइन नहीं किया है और वे सिद्धू को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. इन्हीं सब के बीच प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हालात को संभालने की कोशिश में जुटे हैं. वे सभी नेताओं से बात कर उन्हें मनाने में लगे हैं. हालांकि प्रदेश के राजनीतिक हालात कांग्रेस के हाथ से बाहर निकलते दिख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज मिल सकते हैं अमरिंदर सिंह, पंजाब की राजनीति में कुछ बड़ा होने की संभावना


उसूलों वाले आदमी हैं सिद्धू- रजिया सुल्ताना


इसी बीच मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाली रजिया सुल्ताना (Razia Sultana) ने कहा कि सिद्धू साहब उसूलों वाले आदमी हैं. वे पंजाब और पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं. रजिया सुल्ताना ने रविवार को कैबिनेट मिनिस्टर की शपथ ली थी. उनके इस्तीफे पर रजिया सुल्ताना के पति और प्रदेश के आईपीएस अधिकारी रहे मुहम्मद मुस्तफा ने गर्व जताया है. 


LIVE TV