Governor: रघुवर दास होंगे ओडिशा के नए राज्यपाल, त्रिपुरा में इंद्रसेना रेड्डी नल्लू की नियुक्ति
Raghubar Das: राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी आदेश में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को ओडिशा का नया राजयपाल बनाया गया है जबकि तेलंगाना में बीजेपी के वरिष्ठ नेता इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का गर्वनर नियुक्त किया गया है.
New Governor List: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे गणेशी लाल की जगह लेंगे. वहीं तेलंगाना में बीजेपी के वरिष्ठ नेता इंद्रसेन रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को बयान जारी कर ये जानकारी दी है. यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
रघुवर दास का सियासी सफर
रघुवर दास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता रहे हैं और झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे. रघुवर दास 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने थे और 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही सक्रिय राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने 1995 में पहली बार जमशेदपुर पूर्व से विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बने. इसके बाद वे पांच बार से ज्यादा बार इसी सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे. उनका राजनीतिक सफर गोविंदाचार्य द्वारा बीजेपी के लिए जमशेदपुर पूर्व से तय किए गए टिकट के साथ शुरू हुआ था.
झारखंड के मुख्यमंत्री बने
रघुवर दास पंद्रह नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003 तक झारखंड के श्रम मंत्री रहे, फिर मार्च 2003 से 14 जुलाई 2004 तक भवन निर्माण मंत्री रहे, और 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री के रूप में कार्य किया. इसके बाद 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. फिलहाल रघुवर दास वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे.
नल्लू तेलंगाना के दिग्गज नेताओं में शुमार
वहीं इंद्रसेन रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. वे तेलंगाना में बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. उन्हें तत्काल प्रभाव से त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति किया गया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि राष्ट्रपति ने ये नियुक्तियां की हैं और उन्हें इस बात की प्रसन्नता है.