नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरस्वती पूजा के मौके पर किसानों (Farmers) और कर्नाटक (Karnataka) में छात्राओं के हिजाब (Hijab) पहनने का मुद्दा उठाया है. राहुल गांधी ने कहा हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर बेटियों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है.


राहुल गांधी का ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'किसान की मेहनत रंग लाती है जब धरती पर फसल शान से लहलहाती है. सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!'



बेटियों के भविष्य को बर्बाद कर रहे!


उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा, 'छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं. वह भेदभाव नहीं करती हैं.'



हाई कोर्ट पहुंचा हिजाब विवाद


दरअसल कर्नाटक में स्कूली छात्राओं का हिजाब पहनने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. उडुपी में एक कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर उन्हें स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया. हालांकि छात्रों के दो गुटों के बीच हिजाब और भगवा गमछा पहनने का विवाद कर्नाटक हाई कोर्ट में भी पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें- फोन पर बात कर रहा शख्स ट्रैक पर गिरा, CISF जवान ने मसीहा बन बचाई जान; देखें VIDEO


हिजाब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा- छात्रा


वहीं स्कूल की एक छात्रा के अनुसार, 'हिजाब हमारी जिंदगी का हिस्सा है. हमारे सीनियर्स उसी कॉलेज में हिजाब पहनकर पढ़ते थे. अचानक ये नया नियम कैसे लागू हो गया? हिजाब पहनने से क्या दिक्कत है? कुछ समय पहले तक कोई समस्या नहीं थी.'


इसपर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बयान दिया है कि किसी भी संस्थान में धर्म को शिक्षा से दूर रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पढ़ रहे छात्रों को न तो हिजाब पहनकर आना चाहिए और ना ही भगवा गमछा.


ये भी पढ़ें- महिला प्रेग्नेंट होने पर थी खुश, डॉक्टरों ने पेट में कुछ ऐसा देखा; नहीं हुआ विश्वास


वहीं इस मसले पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हिजाब मुस्लिमों का मौलिक अधिकार है. शिक्षा मौलिक अधिकार है. अगर उन्हें स्कूल आने से रोका जाता है उनके ये मौलिक अधिकार का हनन है.


(इनपुट- आईएएनएस)


LIVE TV