आइजोल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर मंगलवार को आरोप लगाया कि वह चुनाव आयोग और सीबीआई जैसे महत्वपूर्ण संस्थाओं के कामकाज में हस्तक्षेप कर रही है. मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि राज्यपाल या कुलपति बनने के लिए संघ का स्वयंसेवक होना पर्याप्त योग्यता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के पैसे लूट कर प्रचार के लिए उसका इस्तेमाल किया. फ्रांस के साथ लड़ाकू विमान सौदे पर विपक्षी दल के आरोप सरकार ने खारिज कर दिए हैं.


'सरकार संस्थाओं के कामकाज में दे रही है दखल'
राहुल गांधी ने कहा,‘मोदी सरकार योजना आयोग, आरबीआई, सीबीआई और चुनाव आयोग के कामकाज में दखल दे रही है. उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने कहा था कि वह सरकारी दखल के कारण अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.’


इस साल जनवरी में चार वरिष्ठतम न्यायाधीश - न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया था और कहा था शीर्ष अदालत में हालात ठीक नहीं हैं. न्यायमूर्ति गोगोई अब प्रधान न्यायाधीश बन चुके हैं.


राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना 
कांग्रेस अध्यक्ष ने विपक्षी एमएनएफ को मिजोरम चुनाव में भाजपा के साथ कथित तौर पर काम करने के लिए निशाने पर लिया. राज्य में दस साल से काबिज अपनी पार्टी की सरकार की प्रशंसा में उन्होंने कहा कि मिजोरम में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक है.


उन्होंने कहा,‘यह जनता, गिरजाघरों और सिविल सोसाइटियों के संयुक्त प्रयासों की वजह से संभव हो सका है.’ मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को चुनाव होने हैं.


(इनपुट - भाषा)