Congress Bharat Jodo yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत कर पहले दिन करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ रहे. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा के बाद पार्टी नए अवतार में सामने आएगी और कोई उसे हल्के में लेने की गलती न करे. लेकिन राहुल की इस यात्रा के दौरान उनके जूते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. सफेद टीशर्ट और ट्राउजर के साथ राहुल गांधी ने जो ब्लू कलर के जूते पहने हैं वह कहीं न कहीं लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस कंपनी के हैं राहुल के जूते


राहुल गांधी 118 अन्य ‘भारत यात्रियों’ और कई नेताओं के साथ 3570 किलोमीट की यात्रा पर निकले तो रास्ते में बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे खड़े थे. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल का स्वागत भी किया. तेज कदमों से पदयात्रा कर रहे राहुल गांधी ने कई जगहों पर लोगों से बातचीत की और फिर अपनी मंजिल की ओर बढ़ गए. तीन हजार किमी की यात्रा पर निकले राहुल ने अभी 20 किमी का ही सफर तय किया है और इस लंबी यात्रा के लिए उन्होंने जिन जूतों को चुना है उनकी खासियत और कीमत भी जान लीजिए.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी  ने नीले रंग के जो जूते पहन रखे हैं वो Asics ब्रांड के हैं और स्पोर्ट्स शूज की कैटेगरी में आते हैं. एक्टर टाइगर श्रॉफ से लेकर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा इस ब्रांड को प्रमोट कर चुके हैं. Asics एक जापानी कंपनी है जो करीब 60 साल से मार्केट में है. कंपनी के बाद अब आई कीमत की बात, तो सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ चुकी है कि राहुल गांधी के जूते कितने महंगे हैं. कोई इनकी कीमत 10-15 हजार रुपये के पार बता रहा है तो किसी को यह 5 हजार के भी नहीं लगते. हालांकि ऐसा नहीं है कि कंपनी सिर्फ महंगे जूते ही बनाती है, Asics के कई शूज की कीमत आम आदमी के बजट में भी होती है.  


नेताओं ने चुने स्पोर्ट्स शूज


राहुल गांधी ही नहीं पार्टी के बाकी नेताओं ने यात्रा के लिए जो तैयारियां की हैं उनमें जूते भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एडिडास ब्रांड के जूतों को यात्रा के लिए चुना है. वहीं कुछ नेता सादा जूतों में ही यात्रा के लिए निकल पड़े हैं. लेकिन ज्यादातर कांग्रेसी यात्रा के दौरान स्पोर्ट्स शूज को वरीयता दे रहे हैं. राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार एसिक्स शूज में नजर आ चुके हैं और वह पब्लिक रैली में ज्यादातर स्पोर्ट्स शूज में देखे जाते हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर