नई दिल्ली: टैक्स चोरी के मामले में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समेत कई सितारों के ऑफिस और घरों पर आयकर विभाग (IT) की छापेमारी को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कुछ मुहावरे शेयर किए और कहा कि केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी और सीबीआई को उंगलियों पर नचाती है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और उदित राज ने आयकर विभाग की छापेमारी पर सवाल उठाया.


राहुल गांधी का मुहावरों में केंद्र पर निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है. भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है.'



अभिषेक मनु सिंघवी का पीएम मोदी पर निशाना


अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, 'सरकार के खिलाफ बोलने वाले बॉलीवुड के कुछ लोगों पर छापा मारा गया. अन्य लोगों के खिलाफ छापे नहीं मारे जाते, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन गुजारे हैं गुजरात में.'



उदित राज ने फ्रीडम ऑफ स्पीच पर उठाया सवाल


कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई अब बीजेपी की एजेंसी है. अपने मुख्य कार्य से विमुख होकर सरकार के खिलाफ जो बोलता है उसपर कार्रवाई करती है. इनकम टैक्स और ईडी का केवल और केवल दुरूपयोग हो रहा है. मोदी राज में सच बोलने की सजा मिल रही है और डराने धमकाने का काम हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट- फ्रीडम ऑफ स्पीच क्या है?'