कर्नाटक : राहुल गांधी 10 फरवरी को कांग्रेस के प्रचार अभियान को शुरू करेंगे
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर ने बताया, `राहुल गांधी 10, 11 और 12 फरवरी को तीन दिन की कर्नाटक यात्रा पर होंगे.’
बेंगलूरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान 10 फरवरी से शुरू करेंगे. पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार राज्य की तीन दिन की यात्रा के दौरान गांधी एक बड़े सम्मेलन को संबोधित करेंगे और एक रोडशो भी करेंगे.
तीन दिन की कर्नाटक यात्रा पर होंगे राहुल
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर ने बताया, ‘राहुल गांधी 10, 11 और 12 फरवरी को तीन दिन की कर्नाटक यात्रा पर होंगे.’ जिला नेताओं, विधायकों और राहुल गांधी जहां जा सकते हैं, उन जिलों के प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि होसपेट में बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की योजना है.
डियर PM, दावोस को बताइये कि एक फीसदी भारतीयों के पास ही क्यों है 73% संपत्ति: राहुल गांधी
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘ योजना में पार्टी नेताओं के साथ बस में सड़क मार्ग से यात्रा शामिल है जिस दौरान वह (राहुल) कलबुर्गी जाने के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों से बातचीत कर सकते हैं और उन्हें संबोधित कर सकते हैं. वह कलबुर्गी में रुकेंगे. वहां से वह दिल्ली रवाना होने से पहले बीदर जाएंगे.’’ कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य की सत्ता में वापस आने के लिए प्रयासरत कांग्रेस राज्यव्यापी यात्राओं की योजना पर काम कर रही है.
(इनपुट - भाषा)