Corona संकट के बीच Railway कल से चलाने जा रहा है Shatabdi सहित कुछ स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बताया कि चार शताब्दी एक्सप्रेस और एक जोड़ी हमसफर और दुरंतो एक्सप्रेस 10 अप्रैल से सेवाएं शुरू करेंगी. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. इस दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन किया जाएगा.
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) 10 अप्रैल से कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इनमें चार शताब्दी (Shatabdi Special), एक दुरंतो स्पेशल (Duranto Special) और एक हमसफर स्पेशल ट्रेन (Humsafar Special) शामिल हैं. उत्तर रेलवे 10 अप्रैल यानी शनिवार से शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी में है. इसकी घोषणा केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने की. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान COVID-19 के सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
Confirm टिकट पर ही यात्रा
रेलमंत्री ने कहा कि इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. उन्होंने आगे कहा कि चार शताब्दी एक्सप्रेस और एक जोड़ी हमसफर और दुरंतो में से प्रत्येक 10 अप्रैल से सेवा शुरू करेगी. इनमें नई दिल्ली-अमृतसर (डेली), नई दिल्ली-अमृतसर (वीकली), चंडीगढ़-दिल्ली (हफ्ते में 6 दिन), नई दिल्ली-दौराई (डेली) शामिल हैं. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन दुरंतो स्पेशल सराय रोहिल्ला, दिल्ली-जम्मू तवी के बीच चलेगी. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पहले ही 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें -Coronavirus: टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1.31 लाख नए मामले
यह है Shatabdi का टाइमटेबल
रेलवे के मुताबिक, 02013/14 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन संचालित होगी. यह ट्रेन कल से नई दिल्ली से शाम 16.30 बजे रवाना होगी और रात 22.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं, अमृतसर से यह 4.55 बजे चलेगी और 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह, 04051/52 नई दिल्ली से दौराई शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन संचालित होगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे चलेगी और 13.15 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी तरह दौराई से ट्रेन 15.15 बजे चलेगी और 22.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ये है बाकी ट्रेनों का Time Table
04053/54 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गुरुवार को ही संचालित होगी. वहीं, ट्रेन नंबर 04053/04054 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7:20 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 1:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04054 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी 16.50 बजे चलेगी और 22.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी प्रकार, 02046/45 चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशलबुधवार को छोड़कर दैनिक रूप से संचालित होगी.
02265/66 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, रविवार या बुधवार और शनिवार को संचालित होगी. ट्रेन नंबर 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूत वी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 11 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वापसी में 12 अप्रैल से 02266 जम्मू तवी से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को 19:15 बजे चलेगी और 3.55 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्लीपर कोच होंगे.
VIDEO