Coronavirus: टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1.31 लाख नए मामले
Advertisement
trendingNow1881140

Coronavirus: टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1.31 लाख नए मामले

भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 1.31 लाख मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार (8 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 1.26 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और पिछले पांच दिनों में चौथी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और 1.31 लाख मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार (8 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 1.26 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.

  1. 24 घंटे में 131968 लोग हुए संक्रमित
  2. देशभर में 24 घंटे में बढ़े 69289 एक्टिव केस
  3. भारत में कोरोना के 979608 एक्टिव केस मौजूद
  4.  
  5.  

24 घंटे में 131968 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 31 हजार 968 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 780 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है और 1 लाख 67 हजार 642 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमण से डर रहे हैं, तो जान लीजिए ये जरूरी बातें

देशभर में 24 घंटे में बढ़े 69289 एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 61 हजार 899 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 69 हजार 289 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 979608 एक्टिव केस मौजूद हैं.

5 दिनों में चौथी बार आए 1 लाख से ज्यादा मामले

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है और पिछले पांच दिनों में चौथी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार (5 अप्रैल) को देशभर में 103558 नए मामले, बुधवार (7 अप्रैल) को 115736 नए मामले और गुरुवार (8 अप्रैल) को 126789 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 16 सितंबर को आए थे और 97894 केस दर्ज किए गए थे.

7.5 प्रतिशत पहुंच गई हैं एक्टिव मामलों की संख्या

पिछले 30 दिनों में देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या में तेजी से बढ़तरी हुई है और यह कुल मामलों के 7.5 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 से रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है और यह 91.22 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 फरवरी को 135926 पहुंच गई थी, जो कुल मामलों के 1.23 प्रतिशत थी.

देशभर में अब तक लगी 9.43 करोड़ वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (8 अप्रैल) देशभर में 25 करोड़ 40 लाख 41 हजार 584 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 13 लाख 64 हजार 205 टेस्ट गुरुवार (5 अप्रैल) को किए गए थे.

किस राज्य में कितने लोगों की हुई मौत

देशभर में कोविड-19 से 780 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 376 मरीजों की जान गई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 94, पंजाब में 56, उत्तर प्रदेश में 39, कर्नाटक में 36, गुजरात में 35, मध्य प्रदेश में 27, दिल्ली में 24, तमिलनाडु में 19, केरल में 18 और हरियाणा में 11 लोगों की मौत हुई. अब तक इस महामारी से महाराष्ट्र में कुल 57028, तमिलनाडु में 12840, कर्नाटक में 12767, दिल्ली में 11157, पश्चिम बंगाल में 10370, उत्तर प्रदेश में 9003, पंजाब में 7334 और आंध्र प्रदेश में 7268 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news