मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से आज नौ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. महाराष्ट्र में बिटकॉइन लेन-देन केस से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में गवाह के तौर पर कुंद्रा से पूछताछ की गई. कारोबारी कुंद्रा को यहां ईडी दफ्तर तलब किया गया था. उनसे मामले के कथित मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज और उनके रिश्तों के तार के बारे में सवाल किए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि कुंद्रा से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.



पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकलते वक्त राज कुंद्रा ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें इस मामले में गवाह के तौर पर बुलाया गया था, क्योंकि मामले का कथित सूत्रधार भारद्वाज उनकी ओर से प्रमोट किए गए एक पोकर लीग में निवेश करने में असफल रहा था. कुंद्रा ने बाद में ट्वीट कर अपने इस बयान को दोहराया.