Raj Thackeray News: महाराष्ट्र नवर्निमाण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने गीतकार जावेद अख्तर की उनके पाकिस्तान में दिए बयान के लिए जमकर तारीफ की. ठाकरे बुधवार को दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान मनसे प्रमुख ने कहा, 'मुझे जावेद अख्तर जैसे और बहुत से लोग चाहिए. मुझे भारतीय मुसलमान चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलें और उन्हें हमारी ताकत बताएं. जावेद अख्तर ऐसा करते हैं और मुझे उनके जैसे मुसलमान चाहिए.'


पाकिस्तान में क्या कहा था जावेद अख्तर ने?
बता दें हाल ही जावेद अख्तर ने पाकिस्तान गए थे और उन्होंने वहां शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के सम्मान में आयोजित एक समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्हें बताया गया कि भारतीय सोचते हैं कि सभी पाकिस्तानी आतंकवादी हैं. इस पर अख्तर ने काफी कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि  26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं.


जावेद अख्तर ने कहा, हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं थे. वे अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए यदि कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करता है तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अतीत में कई पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की है, पाकिस्तान ने लता मंगेशकर की कभी मेजबानी नहीं की.‘


अवैध निर्माण पर भी बोले ठाकरे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैली राज ठाकरे ने अवैध निर्माण का भी मुद्दा उठाया. रैली में उन्होंने के क्लिप चालाया और दावा किया कि मुंबई में माहिम तट पर एक 'अवैध दरगाह' बन गई है।


राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘यह किसकी दरगाह है? क्या यह मछली की है? यह दो साल पहले नहीं थी। अगर अवैध निर्माण को तुरंत नहीं गिराया गया, तो हम उसी स्थान पर एक विशाल गणपति मंदिर का निर्माण करेंगे.’


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को बीएमसी ने उक्त ढांचे को गिराना शुरू किया. इस वीडियो को बाद में मनसे के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे