Rajasthan News: कन्हैयालाल टेलर मर्डर पर उबले सीएम हिमंता, कहा- असम में होता ऐसा केस तो 5 मिनट में मिल जाता जवाब
Himanta Biswa Sarma on Kanhaiyalal Taylor Murder: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा केस असम में होता तो 5 मिनट में जवाब मिल जाता.
CM Himanta Biswa Sarma latest statement on Kanhaiyalal Taylor Murder: राजस्थान में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अशोक गहलोत सरकार पर करारा हमला बोला है. सरमा ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद गहलोत सरकार की प्रतिक्रिया बहुत ठंडी रही. अगर ऐसी ही घटना असम में घटती तो 5 मिनट में ही तुरंत जवाब मिल गया होता. कुछ ही देर में इसी तरह की एक और ब्रेकिंग न्यूज आ चुकी होती कि कुछ बहुत बड़ा हो चुका है.
'ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत'
हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को राजस्थान के कोटा जिले में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे. असम के मुख्यमंत्री ने कन्हैया लाल टेलर की क्रूर हत्या (Himanta Biswa Sarma on Kanhaiyalal Taylor Murder) के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, ‘अगर यह असम में हुआ होता, तो पांच मिनट के भीतर टेलीविजन पर इसी तरह की एक और खबर होती. ऐसे लोगों को तुरंत सबक सिखाने की जरूरत है.’
'राजस्थान में फिर से आएगी बीजेपी सरकार'
असम के सीएम (Himanta Biswa Sarma on Kanhaiyalal Taylor Murder) ने कहा, ‘हिंदू सिर को शरीर से अलग करना नहीं जानते, लेकिन वे राजस्थान चुनाव में भाजपा को लाने के लिए ईवीएम के जरिए कांग्रेस के साथ ऐसा जरूर करेंगे.’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इन चुनावों में भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही राज्य में भी फिर से कानून का राज स्थापित हो जाएगा.
'क्या हिंदू का सिर धड़ से अलग होने के लिए'
बाद में मीडिया से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma on Kanhaiyalal Taylor Murder) अपने शब्दों पर कायम दिखाई दिए. उन्होंने सवाल उठाया, ‘क्या हिंदू का सिर धड़ से अलग होने के लिए होता है.’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हां, मैं अपने शब्दों पर कायम हूं. उदयपुर हत्याकांड एक ब्रेकिंग न्यूज थी...पांच मिनट के भीतर एक और ब्रेकिंग न्यूज आनी चाहिए थी.’
पिछले साल हुई थी कन्हैयालाल टेलर की हत्या
बता दें कि पिछले साल जून में जिहादी मानसिकता से भरे 2 लोग कपड़े सिलवाने के बहाने उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर (Kanhaiyalal Taylor Murder) की दुकान पर गए थे. माप लेने के बाद जब कन्हैयालाल उसे कागज में नोट कर रहे थे तो उन्हें पीछे से पहले उनकी कमर में चाकू से वार किए. इसके बाद उनकी गर्दन काटकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद उन्होंने ऑनलाइन वीडियो पोस्ट कर कहा था कि वे इस्लाम के अपमान" का बदला ले रहे हैं.
(एजेंसी भाषा)