Ashok Gehlot Minister on Bad Roads: बगल में बैठे थे CM, मंत्री ने करा दी फजीहत; कहा- सड़कें ऐसी कि रास्ते में हो जाए बच्चा
Rajasthan Bad Roads: भरतपुर में कुम्हेर के पला ग्राम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की निगरानी, दूसरे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे.
Rajasthan Bharatpur News: राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने ही दूसरे मंत्री पर कटाक्ष कर सरकार की फजीहत करा दी. विश्वेंद्र सिंह ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव पर तंज कसते हुए अपने इलाके की सड़कें ठीक करवाने को कहा.
दरअसल, भरतपुर में कुम्हेर के पला ग्राम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की निगरानी, दूसरे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे. मंच पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में भजन लाल जाटव की ओर इशारा करते हुए कहा कि खराब सड़कों के कारण रोज उन्हें गाली खानी पड़ रही है, गले में पट्टा पहनना पड़ रहा है.
विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़कों की इतनी खराब हालत है कि गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसका प्रसव हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'मेरे गले में जो पट्टा है वह भी खराब सड़कों के कारण ही है.' उन्होंने अपने गले में सर्वाइकल कॉलर पहन रखा था. गहलोत खुद अधिकारियों को बारिश के कारण टूटी फूटी सड़कों को ठीक कराने का आदेश दे चुके हैं.
पिछले महीने सीएम गहलोत ने जोधपुर में सड़कों की खराब स्थिति के लिए अधिकारियों को सरेआम फटकार लगाई थी. गहलोत ने कहा था कि जोधपुर की सड़कें बहुत खराब हैं. जो अधिकारी जिले से बाहर ट्रांसफर नहीं होना चाहते, उन्हें सड़कों को ठीक करना होगा. CM ने कहा था, 'नगर निगम, जेडीए में काम करने वाले कई लोग स्थानीय हैं. उन्हें उस जगह के लिए और अधिक काम करना चाहिए जहां वे हैं.' उन्होंने पूछा कि चूंकि उन्हें अपने जिले में काम मिल रहा है, क्या उन्हें भी गरीबों को उनके अधिकार हासिल करने की दिशा में काम नहीं करना चाहिए? बता दें कि बारिश के बाद राज्य के विभिन्न शहरों की ज्यादातर सड़कें गड्ढों से पट गई हैं. बारिश थमने के बाद भी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कोई अधिकारी इन्हें ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर