राज्यपाल से थोड़ी देर में मिलेंगे गहलोत, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल भी करेगा मुलाकात
ये भी कहा जा रहा है कि आज शाम पांच बजे बीजेपी प्रतिनिधिमंडल भी राज्यपाल से मुलाकात करेगा.
नई दिल्लीः राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. उसमें विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को फिर से भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा होगी. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने जाएंगे. हालांकि इन सबके पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. ये भी कहा जा रहा है कि आज शाम पांच बजे बीजेपी प्रतिनिधिमंडल भी राज्यपाल से मुलाकात करेगा.
अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों की तरफ से उनके आवास पर 4 बजे बुलाई गई कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र की तरफ से उठाई गई आपत्तियों पर चर्चा होगी. संशोधित प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यपाल को भेजा जाएगा. बता दें एक दिन पहले शुक्रवार की देर रात गहलोत ने अपने आवास पर कैबिनेट बैठक की थी. यह बैठक देर रात साढ़े 9 बजे शुरू हुई जो करीब ढाई घंटे तक चली थी. इस बैठक के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र की तरफ से विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर उठाए गए छह बिंदुओं पर चर्चा की गई.
विधानसभा सत्र बुलाने पर अड़े राजस्थान की गहलोत सरकार विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए एक संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की शुक्रवार देर रात हुई बैठक में उन बिंदुओं पर विचार किया गया जो सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने उठाए हैं.
ये भी देखें-